बगदाद :युद्धग्रस्त इराक के किरकुक प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह द्वारा रात भर किए गए हमले में कम से कम 13 सुरक्षा सदस्य मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि यह हमला शनिवार देर रात हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में प्रांतीय राजधानी किरकुक के दक्षिण में अल-रशाद शहर के पास एक गांव में एक संघीय पुलिस चौकी पर हमला किया.
उन्होंने कहा कि चौकी पर और गांव की ओर जाने वाले सड़क किनारे बमों से हुए हमले में 13 पुलिसकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और सुरक्षा बलों के आने के बाद हमलावर घटनास्थल से हट गए.
पिछले कुछ महीनों में, आईएस के आतंकवादियों ने उस प्रांत में इराकी सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं, जहां पहले आतंकवादियों का नियंत्रण था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए.