दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक : ISIS के हमले में 13 सुरक्षा कर्मियों की मौत - इराक में इस्लामिक स्टेट का हमला

इराक के किरकुक प्रांत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में 13 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस आतंकियों ने किरकुक के दक्षिण में अल-रशाद शहर के पास एक संघीय पुलिस चौकी पर हमला किया.

इराक के किरकुक में आतंकी हमला
इराक के किरकुक में आतंकी हमला

By

Published : Sep 5, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 5:21 PM IST

बगदाद :युद्धग्रस्त इराक के किरकुक प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह द्वारा रात भर किए गए हमले में कम से कम 13 सुरक्षा सदस्य मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि यह हमला शनिवार देर रात हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में प्रांतीय राजधानी किरकुक के दक्षिण में अल-रशाद शहर के पास एक गांव में एक संघीय पुलिस चौकी पर हमला किया.

उन्होंने कहा कि चौकी पर और गांव की ओर जाने वाले सड़क किनारे बमों से हुए हमले में 13 पुलिसकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और सुरक्षा बलों के आने के बाद हमलावर घटनास्थल से हट गए.

पिछले कुछ महीनों में, आईएस के आतंकवादियों ने उस प्रांत में इराकी सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं, जहां पहले आतंकवादियों का नियंत्रण था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए.

2017 में इराकी सुरक्षा बलों ने आईएस आतंकवादियों को हराने के बाद से देश में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है.

हालांकि, आईएस के अवशेष तब से रेगिस्तान और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में चले गए हैं। सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं.

इराकी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हमला शहर के दक्षिण में आधी रात के बाद हुआ. जिहादी सेल नियमित रूप से क्षेत्र में इराकी सेना और पुलिस को निशाना बनाते हैं, लेकिन यह हमला इस साल आईएसआईएस समूह के सबसे घातक हमलों में से एक है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 5, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details