दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान द्वारा महिला शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के बाद कक्षा में रोने वाली अफगान छात्राओं का वीडियो वायरल

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा संचालित उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालयों में छात्राओं के प्रवेश को प्रतिवंधित कर दिया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस फैसले को लेकर एक क्लास में बैठी छात्राएं रो रही हैं.

Girls crying in Afghanistan
अफगानिस्तान में रोती छात्राएं

By

Published : Dec 22, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:52 PM IST

काबुलः अफगानिस्तान के तालिबान द्वारा संचालित उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालयों में छात्राओं की पहुंच को निलंबित करने के एक दिन बाद, कक्षा के अंदर छात्राओं को रोते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गया है.

दिल में तालिबानी फैसले के खिलाफ गुस्सा और उन छात्राओं के लिए दर्द भर देने वाला वीडियो 21 दिसंबर को ट्विटर पर साझा किया गया था और 23 सेकंड के वीडियो में महिला शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध के बारे में सूचित किए जाने के बाद महिला छात्रों से भरी एक कक्षा दिखाई गई थी.

पढ़ें:भारत और चीन के बीच चुशूल-मोल्दो सीमा पर बैठक

उच्च शिक्षा मंत्रालय के विश्वविद्यालयों को लिखे एक पत्र में मंगलवार शाम महिलाओं को प्रतिबंधित करने के फैसले की घोषणा की गई, जिसकी विदेशी सरकारों और संयुक्त राष्ट्र ने निंदा की. रिपोर्टों के अनुसार, देश भर के शिक्षण संस्थानों के बाहर सशस्त्र बलों की भारी तैनाती देखी गई और छात्राओं को जाने के लिए कहा गया, भले ही वे प्रशासनिक कार्यों को पूरा करने जा रही हों.

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details