दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन अचानक यूक्रेन पहुंचीं, जेलेंस्की की पत्नी से मिलीं - US President wife Jill Biden arrives in Ukraine

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन (JILL BIDEN) अचानक आज यूक्रेन पहुंचीं. जिल बाइडेन ने स्लोवाकिया सीमा से लगे एक गांव में स्कूल में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की.

JILL BIDEN
जिल बाइडेन (फाइल फोटो)

By

Published : May 8, 2022, 7:36 PM IST

Updated : May 8, 2022, 7:55 PM IST

उज्जोर्ड (यूक्रेन) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन (JILL BIDEN) रविवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंची और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की. इसके साथ ही जिल रूस के हमले के बाद यूक्रेन जाने वाली अमेरिकी हस्तियों में शुमार हो गईं.

जिल ने ओलेना से कहा, 'मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी. मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिए कि अमेरिका के लोग यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं.' दोनों की मुलाकात यूक्रेन सीमा से लगे स्लोवाकिया के गांव में स्थित एक स्कूल में हुई. दोनों ने एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से बात की.

ओलेना ने इस 'साहसिक कदम' के लिए जिल का आभार व्यक्त किया और कहा, 'हम समझ सकते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने का क्या महत्व है. वह ऐसे समय में यहां आई हैं, जब रोजाना सैन्य हमले हो रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 8, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details