दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड पर नए प्रतिबंध लगाए - अमेरिका नए प्रतिबंध लगाए पुतिन गर्लफ्रेंड

अमेरिका ने रूस के कुलीन वर्ग को लक्षित करके नए प्रतिबंध लगाए हैं. नए प्रतिबंधों के दायरे में शामिल लोगों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड भी शामिल हैं.

Etv BharatUS imposes new sanctions on Putin's alleged girlfriend
Etv Bharatअमेरिका ने पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड पर नए प्रतिबंध लगाए

By

Published : Aug 3, 2022, 7:44 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस के अभिजात वर्ग को लक्षित करके नए प्रतिबंध लगाए हैं. नए प्रतिबंधों के दायरे में शामिल लोगों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड भी शामिल हैं. अमेरिका के वित्त विभाग ने मंगलवार को कहा कि बाइडन प्रशासन ने पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट एवं ‘स्टेट ड्यूमा’ (रूसी संसद का निचला सदन) की पूर्व सदस्य अलीना काबेवा का वीजा फ्रीज कर दिया है और उनकी संपत्तियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

विभाग ने कहा कि काबेवा रूस की एक मीडिया कंपनी की प्रमुख भी हैं, जो यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का समर्थन करती है. पुतिन के जेल में बंद आलोचक एलेक्सी नवलनी लंबे अरसे से काबेवा के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि काबेवा की मीडिया कंपनी ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को लेकर पश्चिमी देशों की टिप्पणी को दुष्प्रचार अभियान के रूप में चित्रित करने का बीड़ा उठा रखा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन की बयानबाजी की निंदा की

ब्रिटेन ने मई में काबेवा के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी दी थी. वहीं, यूरोपीय संघ ने जून में उन पर यात्रा और संपत्ति संबंधी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. अमेरिका के वित्त विभाग ने एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर भी प्रतिबंध लगाए हैं, जो विटनहर्स्ट एस्टेट के मालिक हैं। 25 कमरों वाला विटनहर्स्ट एस्टेट लंदन में बकिंघम पैलेस के बाद दूसरा सबसे बड़ा महल है. उनका 12 करोड़ डॉलर के याच भी प्रतिबंध के दायरे में है. इससे पहले, अप्रैल में अमेरिका ने पुतिन की दोनों बेटियों-कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा और मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा पर प्रतिबंध लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details