दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका और चीन, बाइडेन-शी शिखर सम्मेलन के दौरान सैन्य संचार बहाल करने पर सहमत

पिछले साल तत्कालीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद से चीन और अमेरिका के रिश्ते तल्ख हो गए थे. बाइडेन-शी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देश सैन्य संचार बहाल करने पर सहमत हुए हैं. US and China agree, restore military ties, Biden Xi summit.

Biden and Xi
बाइडेन और जिनपिंग

By PTI

Published : Nov 16, 2023, 4:54 PM IST

वुडसाइड (कैलिफोर्निया): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने तनावपूर्ण संबंधों के दौर के बाद कामकाजी संबंध स्थापित करने के लिए चार घंटे की मुलाकात के दौरान उच्च स्तरीय सैन्य संचार, मादक द्रव्य विरोधी सहयोग और कृत्रिम मेधा पर चर्चा फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है.

दोनों नेताओं की मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से इतर हुई. लगभग एक वर्ष से अधिक समय बाद यह व्यक्तिगत बैठक सैन फ्रांसिस्को से लगभग 40 किमी दूर दक्षिण में 'फिलोली एस्टेट' में हुई.

बैठक के बाद बाइडेन ने कहा, 'हम खुलकर और स्पष्ट संचार के रास्ते पर लौट आए हैं.' उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने कहा, 'क्या जरूरी है और क्या नहीं है, क्या हानिकारिक है और क्या संतोषजनक है, यह सब कुछ निर्धारित करने के लिए यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. अमेरिका पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा जारी रखेगा, लेकिन हम इस प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी के साथ जारी रखेंगे, ताकि यह किसी विवाद में न बदल जाए.'

बाइडेन ने कहा कि जब दोनों पक्षों में बातचीत नहीं होती है तो 'मतभेद बढ़ जाते' हैं, ऐसे में अब दोनों राष्ट्रपतियों को 'एक दूसरे का फोन उठाकर सीधे तौर पर एक दूसरे की बात सुननी चाहिए.'

पिछले साल तत्कालीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन ने सैन्य संचार बंद कर दिया था. बीजिंग स्व-शासित ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक इस पर अधिकार स्थापित करने की धमकी देता है.

ये भी पढ़ें

ताइवान के मुद्दे पर जिनपिंग की बाइडेन को खरी-खरी, कहा- शांति की बातें ठीक है, लेकिन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details