संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पाकिस्तान के अंदर ईरान के हमलों और इजरायल-हमास संघर्ष से उत्पन्न संकट को लेकर चिंता जताई है. यह बात उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कही. डुजारिक ने बुधवार को कहा, " वह पाकिस्तान में ठिकानों पर ईरानी हमलों के बारे में बहुत चिंतित है, इसमें कथित तौर पर दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए." उन्होंने कहा, "वह संयम बरतने और आगे किसी भी तनाव से बचने की अपील करते हैं."
गाैैैैैरतलब है कि ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में करीब 50 किलोमीटर अंदर बलूचिस्तान के कोह-ए-सब्ज़ में सुन्नी आतंकी समूह जैश अल-अदल ( Jaish al-Adl ) के दो ठिकानों पर air strike (मिसाइलों और ड्रोन से हमला) किया. सोमवार को, तेहरान ने इराक में कुर्द क्षेत्र की राजधानी इरबिल ( Irbil ) में एक इजरायली खुफिया केंद्र और उत्तरी सीरिया के इदलिब ( Idlib ) में सुन्नी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के अड्डे पर हमला किया था.
डुजारिक ने कहा, "Antonio Guterres संघर्ष फैलने के बारे में चिंतित हैं और संकट के समाधान की बात कही है." उन्होंने बताया कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल Antonio Guterres ने इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी और इराक के कुर्द क्षेत्र के अध्यक्ष नेचिरवन बरज़ानी के साथ बैठकों में क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की. पाकिस्तान और इराक ने ईरान से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया और इस्लामाबाद ने तेहरान के दूत को देश लौटने से रोक दिया है.