दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन, रूस ने अनाज के निर्यात के लिए तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ किए समझौते - यूक्रेन रूस संयुक्त राष्ट्र के साथ समझौता

यूक्रेन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र और तुर्की के साथ अलग-अलग समझौते कर लाखों टन यूक्रेनी अनाज तथा रूसी खाद्यान्न व उवर्रक के निर्यात का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि दुनिया के लिए यह राहत की किरण है.

Ukraine Russia sign UN deal
यूक्रेन रूस संयुक्त राष्ट्र के साथ समझौता

By

Published : Jul 22, 2022, 10:25 PM IST

इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन ने शुक्रवार को तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ अलग-अलग समझौते कर लाखों टन यूक्रेनी अनाज तथा रूसी खाद्यान्न व उवर्रक के निर्यात का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इसके साथ ही, दुनियाभर में खाद्य सुरक्षा को लेकर बना गतिरोध समाप्त हो गया है.

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्संद्र कुब्राकोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतारेस और तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार के साथ इस सिलसिले में अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि, 'यह उम्मीद की, संभावना की, दुनिया के लिए राहत की किरण है जिसकी काफी जरूरत थी.'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details