दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन ने खेरसोन क्षेत्र में पांच बस्तियों को फिर अपने कब्जे में लिया - यूक्रेन

पिछले दिनों रूस ने यूक्रेन के 4 प्रांतों पर कब्जा किया था, जिनमें से दक्षिण खेरसोन की पांच बस्तियों पर फिर से यूक्रेन ने कब्जा (Ukraine recaptures 5 settlements in Kherson) कर लिया है. इन 4 प्रांतों के रूस में विलय करने संबंधी कानून पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर किए थे.

Ukraine recaptures 5 settlements
यूक्रेन ने किया खेरसोन में कब्जा

By

Published : Oct 12, 2022, 4:20 PM IST

कीवः यूक्रेन (Ukraine) के सुरक्षा बलों ने दक्षिणी खेरसोन क्षेत्र में पांच बस्तियों को फिर अपने कब्जे में ले लिया है. बलों की दक्षिणी कमान ने यह जानकारी दी. दक्षिणी कमान के प्रवक्ता व्लादिस्लाव नजारोव के अनुसार बेरिस्लाव जिले में आने वाली नोवोवासिलिव्का, नोवोहरीहोरिवका, नोवा कामियांका, ट्रिफोनिव्का और चेर्वोन बस्तियों को 11 अक्टूबर को वापस अपने कब्जे में ले लिया गया है. ये बस्तियां उन चार प्रांताों में से एक क्षेत्र में आती हैं, जिन पर हाल में रूस ने कब्जा कर लिया था. रुस में विलय करने संबंधी कानून पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) ने हस्ताक्षर भी कर दिए थे.

इस बीच, रूस की शीर्ष घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उसने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले मुख्य पुल पर बम धमाके में शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया में एक अधिकारी ने कहा कि रूसी बलों ने वहां और अधिक हमले किए हैं.

इसे भी पढ़ें- रूस ने क्रीमिया पुल पर हुए हमले वाले मामले में संदिग्धों को किया गिरफ्तार

रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (एफएसबी) ने कहा कि उसने शनिवार को हुए हमले के सिलसिले में पांच रूसी और तीन यूक्रेनी व आर्मीनियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस हमले की वजह से रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले 'कर्च ब्रिज' को नुकसान हुआ था. रूस इसी पुल के जरिए यूक्रेन के दक्षिण में चल रहे युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details