कीवः यूक्रेन (Ukraine) के सुरक्षा बलों ने दक्षिणी खेरसोन क्षेत्र में पांच बस्तियों को फिर अपने कब्जे में ले लिया है. बलों की दक्षिणी कमान ने यह जानकारी दी. दक्षिणी कमान के प्रवक्ता व्लादिस्लाव नजारोव के अनुसार बेरिस्लाव जिले में आने वाली नोवोवासिलिव्का, नोवोहरीहोरिवका, नोवा कामियांका, ट्रिफोनिव्का और चेर्वोन बस्तियों को 11 अक्टूबर को वापस अपने कब्जे में ले लिया गया है. ये बस्तियां उन चार प्रांताों में से एक क्षेत्र में आती हैं, जिन पर हाल में रूस ने कब्जा कर लिया था. रुस में विलय करने संबंधी कानून पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) ने हस्ताक्षर भी कर दिए थे.
इस बीच, रूस की शीर्ष घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उसने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले मुख्य पुल पर बम धमाके में शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया में एक अधिकारी ने कहा कि रूसी बलों ने वहां और अधिक हमले किए हैं.