दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Ukraine Dron Attack : यूक्रेन ने अलग-अलग स्थानों पर रूस के तीन ड्रोन मार गिराए - Russian forces Poland

रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपना 'विशेष सैन्य अभियान' शुरू किया था. तब से दोनों देशों में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि वह यूक्रेन को चार मिग-29 लड़ाकू विमान मुहैया कराने के लिए तैयार है.

Ukraine Dron Attack
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 18, 2023, 10:14 AM IST

कीव (यूक्रेन) : यूक्रेन ने निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट पर तीन रूसी ड्रोनों को मार गिराया. कीव इंडिपेंडेंट ने शनिवार को ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही लिसाक के हवाले से यह जानकारी दी. ट्विटर पर कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि यूक्रेन ने निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट के ऊपर तीन ड्रोन को मार गिराया. ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि यूक्रेन के पूर्वी कमांड ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. गवर्नर के अनुसार दो ड्रोन ने नोवोमोस्कोवस्क, निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट में एक रिहायशी इलाके में एक महत्वपूर्ण सरकारी क्रेंद्र पर हमला किया.

पढ़ें : WHO accuses China : WHO ने चीन पर कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर डेटा छिपाने का आरोप लगाया

उन्होंने बताया कि इस हमले में गंभीर क्षति हुई. उन्होंने कहा कि रूस ने 17 मार्च की देर रात यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस, कीव और ज़ाइटॉमिर में ड्रोन हमला किया. द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी कमान ने कहा कि रूस ने हमलावर ड्रोन का इस्तेमाल किया. सीएनएन ने दोनेत्स्क क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के हवाले से बताया कि इससे पहले, गुरुवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर कोस्तियान्तिनिवका पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पढ़ें : FB और YouTube पर वापस आये ट्रंप, दो साल बाद लिखा : I'M BACK!

इसी इलाके में सात अन्य लोग घायल हो गए. अभियोजक के कार्यालय ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि रूसी सेना ने कोस्तिनतिनिवका शहर और कई गांवों पर तोपों और रॉकेट लॉन्चरों से हमला किया. बताया गया कि गोलाबारी रिहायशी इलाकों और 'रेलवे स्टेशन, बाजार और निजी घरों' पर हुई. बताया गया कि जिस महिला की मौत हुई, वह 50 साल की थी और पिवडेन में रहती थी. अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि बमबाजी के कारण 30 से अधिक आवासीय भवनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पढ़ें : ICC's arrest warrant against Putin : रूस के पूर्व राष्ट्रपति बोले- ICC का आदेश टॉयलेट पेपर की तरह

ABOUT THE AUTHOR

...view details