दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे - महिंदा यापा अभयवर्धने

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हिंसा भड़कने के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) सऊदी एयरलाइंस के विमान से मालदीव से सिंगापुर पहुंच गए.

sri lanka lifts curfew
श्रीलंका ने कर्फ्यू हटाया

By

Published : Jul 14, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 7:40 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 'निजी यात्रा' के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) को देश में प्रवेश की अनुमति दी है और उनकी तरफ से शरण के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है. राजपक्षे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को संभालने में सरकार की नाकामी के खिलाफ जन विद्रोह पैदा होने के कुछ दिन बाद देश छोड़कर भाग गए थे.

सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 788 (स्थानीय समयानुसार) शाम सात बजे के कुछ देर बाद सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, जिसमें राजपक्षे सवार थे. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात की पुष्टि की कि राजपक्षे को 'निजी यात्रा के लिए सिंगापुर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.'

प्रवक्ता ने कहा कि न तो राजपक्षे ने शरण के लिए कोई आवेदन किया और न ही उन्हें शरण प्रदान की गई है. राजपक्षे (73) ने बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का वादा किया था. उनके देश छोड़कर चले जाने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया और इसके साथ ही देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया तथा विरोध प्रदर्शनों का नया दौर शुरू हो गया.

शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद राजपक्षे ने घोषणा की थी कि वह बुधवार को पद से इस्तीफा दे देंगे. प्रदर्शनकारियों का मानना है कि देश के अभूतपूर्व आर्थिक संकट के लिए राजपक्षे जिम्मेदार हैं, जिसके चलते देश की हालत खराब हुई है.

ये भी पढ़ें - श्रीलंका की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में हैं फासीवादी ताकतें : विक्रमसिंघे

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 14, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details