सिंगापुर: सिंगापुर में ओमीक्रोन के नये सब-वेरिएंट बीए.2.12.1 का पता लगा है. इससे पीड़ित दो केस सामने आये हैं. टीवी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 बीमारी की सक्रिय निगरानी और जेनेटिक सिक्वेंसिंग के माध्यम से इसका पता चल पाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (MOH) ने गुरुवार रात को अपने दैनिक अपडेट में कहा कि कोविड-19 की सक्रिय निगरानी और जेनेटिक सिक्वेंसिंग से दो कम्युनिटी केस सामने आये हैं.
मंत्रालय ने कहा कि नया सब-वेरिएंट बीए.2.12.1 वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिंताजनक वेरिएंट सूची से बाहर है.
नया सबवेरिएंट बीए.2.12.1 के बारे में बहुत कुछ ज्ञात नहीं है. वर्तमान में कोई सबूत नहीं है कि यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है. सिंगापुर में 2,690 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए और गुरुवार को दोपहर तक कोई मौत नहीं हुई. देश में पिछले कुछ हफ्तों में केस आने बहुत कम हो गए. इसके बाद अधिकारियों को प्रतिबंधों में बड़ी ढील देने की घोषणा करनी पड़ी है.