दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के 'शून्य कोविड दृष्टिकोण' के बीच शंघाई अस्पताल में बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत - बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत

दो करोड़ 60 लाख की आबादी वाले चीन के शंघाई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शंघाई डोंगहाई एल्डरली केयर हॉस्पिटल में कई कोविड मरीजों की मौत हो गई है.

shanghai hospital
बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत

By

Published : Apr 9, 2022, 8:52 PM IST

बीजिंग : चीन के 'शून्य कोविड दृष्टिकोण' के बीच शंघाई के एक अस्पताल में बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत से चिंता पैदा हो रही है. दो करोड़ 60 लाख की आबादी वाले शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मरीजों के रिश्तेदारों ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शंघाई डोंगहाई एल्डरली केयर हॉस्पिटल (Shanghai Donghai Elderly Care hospital) में कई मरीजों की मौत हो गई है.

उनका कहना है कि उनके प्रियजनों की ठीक से देखभाल नहीं की गई, क्योंकि वायरस के संपर्क में आए देखभाल करने वालों को सख्त महामारी नियमों के तहत पृथक कर दिया गया जिससे अस्पताल में कर्मचारियों की कमी हो गई. परिवार के सदस्यों ने मदद और जवाब के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है तथा अस्पताल से कोई जानकारी न मिलने पर इसके अंदर लगे निगरनी कैमरे की फुटेज देखने की मांग की है.

शंघाई के अधिकारियों ने कोविड के प्रकोप से कोई मौत नहीं होने की सूचना दी है, लेकिन डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. शहर के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि संक्रमण के मामलों और मौतों की पुष्टि के मानदंड बहुत सख्त हैं तथा इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप रहता है.

पढ़ें- COVID Lockdown: शंघाई में सख्त प्रतिबंध, सिर्फ कोविड जांच के लिए बाहर निकलने की अनुमति

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details