न्यूयार्क: न्यूयार्क में शुक्रवार को हमले का शिकार हुए मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) ने पूर्व में एक बार इस बात को लेकर शिकायत की थी की उनके आसपास बहुत अधिक सुरक्षा है. मीडिया में शनिवार को इस आशय की खबर आयी. मुंबई में पैदा हुए और बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी (75) पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी हदी मतार नामक व्यक्ति ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. उनकी गर्दन पर चोट आई है. रुश्दी के विरुद्ध उन पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' को लेकर मौत का फतवा जारी किया गया था.
खून से लथपथ रुश्दी को उत्तर पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. न्यूयार्क पोस्ट की खबर के अनुसार 2001 में रुश्दी ने अपने आसपास बहुत अधिक सुरक्षा की शिकायत की थी. इस अखबार के अनुसार प्राग राइटर्स फेस्टिवल में उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, '..अपने आसपास बहुत अधिक सुरक्षा सुरक्षा देखकर थोड़ा असहज महसूस होता है.... मुझे लगा कि यह वाकई अनावश्यक है और एक प्रकार की ज्यादती है तथा निश्चित ही मेरे अनुरोध पर ऐसा नहीं किया गया है.'