दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस का दावा, पुतिन को मारने के लिए राष्ट्रपति भवन पर किया गया हमला, यूक्रेन में अलर्ट - Russian special operation in Ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच क्रेमलिन पर हमले की खबर ने सनसनी फैला दी है. रूस की ओर से बताया गया है कि यूक्रेन के दो ड्रोन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के आवास पर हमला किया. वैसे, इस हमले से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. फिर भी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन को बंकर में रहने की सलाह दी गई है. यूक्रेन में अलर्ट जारी किया गया है.

drone attack on kremlin
क्रेमलिन पर हमला

By

Published : May 3, 2023, 6:23 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:09 PM IST

मॉस्को : रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया है. रूस के अनुसार यूक्रेन ने यह कदम पुतिन की हत्या की मकसद से उठाया है. रूस ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना मंगलवार की है.

हमला रात में किया गया था. रूस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसने दोनों ड्रोन को मार गिराया. उसने यह भी कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है. रूस ने यह भी साफ किया है कि इस घटना के बाद वह बड़े कदम उठा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़े कदम का मतलब है कि रूस यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है. और यह हमला कितना बड़ा होगा, अभी इसके बारे में किसी को भी अनुमान नहीं है. वैसे, रूस ने कहा कि इस घटना के बावजूद नौ मई को परेड के कार्यक्रम पूर्ववत होंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. नौ मई को रूस विक्ट्री डे मनाता है. इस दिन हिटलर की सेना को खदेड़ने के लिए रूसियों ने कार्रवाई की थी. इसमें जो भी लोग और सेना मारे गए थे, उनकी याद में विक्ट्री डे मनाया जाता है.

रूसी मीडिया के अनुसार रूस को भी इस हमले का जवाब देने का अधिकार है. इसमें बताया गया है कि रूस भी इसी तरह का हमला कर सकता है. हमला कब और कैसे होगा, इसके बारे में अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं. मॉस्को के मेयर ने शहर में अनधिकृत ड्रोन के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है. अगर किसी को भी जरूरत है, तो वह सरकारी अधिकारियों से इजाजत लेकर उड़ान भर सकेगा.

इस बीच यूक्रेन की ओर से भी इस हमले पर प्रतिक्रिया आई है. यूक्रेन ने साफ तौर पर इस घटना में संलिप्त होने से इनकार किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस जवाबी कार्रवाई करता है, तो वह अपने देश की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार हैं. जेलेंस्की अभी फिनलैंड के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि हम कुछ देशों से और विमान प्राप्त करने के लिए आए हैं ताकि रूस का निर्णायक तरीके से मुकाबला कर सकें. जेलेंस्की ने और अधिक आक्रामक अभियान चलाने के संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए किससे ज्यादा परेशान हैं पाकिस्तान के लोग

Last Updated : May 3, 2023, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details