मॉस्को :रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान में मुलाकात करेंगे. रूस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. चीन में रूसी राजदूत एंड्री डेनिसोव ने पत्रकारों को बताया कि दोनों नेता 15 से 16 सितंबर को उज्बेकिस्तानी शहर समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे.
एससीओ शिखर सम्मेलन में जिनपिंग से मिलेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन - चीन न्यूज़
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात करेंगे.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी 'तास' ने डेनिसोव के हवाले से अपनी खबर में बताया, "अब से 10 दिन से भी कम समय में हमारे नेताओं की एक और बैठक समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में होगी. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं." रूस द्वारा यूक्रेन में सेना भेजे जाने से कई सप्ताह पहले पुतिन और चिनफिंग की आखिरी मुलाकात फरवरी में बीजिंग में हुई थी.
रूसी सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में देश के पूर्व में व्यापक सैन्य अभ्यास की घोषणा की थी, जिसमें चीन की सेनाएं शामिल होंगी. यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई को लेकर पश्चिम के साथ तनाव के बीच रूस और चीन के बीच घनिष्ठ संबंधों का इसे एक और प्रदर्शन माना जा रहा है.