नुसा दुआ (इंडोनेशिया) : जी-20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने बाली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल ले जाया गया है. इंडोनेशिया के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने इस खबर को फर्जी बताया गया है.
रूस के विदेश मंत्री लावरोव को अस्पताल ले जाया गया, प्रवक्ता ने बताया फेक न्यूज
जी-20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने बाली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) को अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन रूस के विदेश मंत्रालय ने इस खबर को फेक बताया है.
इंडोनेशिया के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि लावरोव का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. बता दें कि शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रतिनिधित्व कर रहे सर्गेई लावरोव रविवार को बाली पहुंचे थे. हालांकि, दो व्यक्तियों ने कहा कि लावरोव को हृदय संबंधी परेशानी की शिकायत हुई है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा, बेशक, यह बनावटीपन की पराकाष्ठा है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'ये एक फर्जी खबर है'. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि ये खबर पूरी तरह से फेक (Fake)है. वहीं बाली के गवर्नर आई वायन कोस्टर ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को सांगला अस्पताल में चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया था और वह वहां से तुरंत लौट भी आए है.