दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

राम मंदिर उद्घाटन: मॉरीशस के मंदिरों में होगा रामायण का पाठ - मॉरीशस मंदिरों रामायण श्लोकों जाप

Mauritius chanting of Ramayana verses: अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विदेशों में भी उत्साह में कोई कमी नहीं है. मॉरीशस के मंदिरों में रामायण का पाठ किया जाएगा.

Ram Temple opening From Makar Sankranti shrines in Mauritius to organise chanting of Ramayana verses
राम मंदिर उद्घाटन: मॉरीशस के मंदिरों में रामायण के श्लोकों का जाप किया जाएगा

By ANI

Published : Jan 14, 2024, 6:54 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 7:29 AM IST

मॉरीशस: मॉरीशस के मंदिरों में महाकाव्य 'रामायण' का पाठ किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. इससे पहले मॉरीशस कैबिनेट की ओर से सार्वजनिक कार्यालयों में काम करने वाले हिंदुओं के लिए अनिवार्य 2 घंटे के ब्रेक की घोषणा की गई थी.

मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष भोजराज घूरबिन ने न्यूज एजेंसी से कहा कि हिंदू-बहुल देश के सभी मंदिर श्रीराम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में 'रामायण' के छंदों का पाठ का आयोजन करेंगे. पूरे मॉरीशस में हमारे सभी हिंदू भाई-बहन इन दिनों जश्न के मूड में हैं. 15 जनवरी मकर संक्रांति से हमारे सभी मंदिरों में रामायण का पाठ होगा.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर

घूरबिन कहा,'22 जनवरी को जब भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो हम दिवाली जैसा उत्सव मनाएंगे. इस साल दिवाली में रोशनी का त्योहार दो बार मनाया जाएगा.' पहली दिवाली 22 जनवरी को पूरे देश में मनाई जाएगी जबकि दूसरी 31 अक्टूबर को रोशनी के त्योहार का वास्तविक जश्न मनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 500 साल के वनवास (वनवास) के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं और हमारा उत्सव अभूतपूर्व होगा.' घूरबिन ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से एक दिन पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मॉरीशस के दौरे पर आए, उन्होंने हमारे देश को 'छोटा भारत' बताया.

राम मंदिर के उद्घाटन से एक दिन पहले 21 जनवरी को हम अपने सभी सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों की भागीदारी के साथ एक मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. हमारे प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. 22 जनवरी को हम मॉरीशस की राजधानी में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का सीधा प्रसारण करेंगे. हम विशाल स्क्रीन स्थापित करेंगे ताकि हर कोई इस कार्यक्रम को लाइव देख सके.

हम सभी अपने घरों में दीपक जलाएंगे और हमारे सभी मंदिर त्योहारों की तरह जगमगाएंगे. उन्होंने बहुसंख्यक लोगों के लिए दो घंटे के विशेष अवकाश को मंजूरी देने के लिए पीएम जुगनाथ की भी सराहना की. 22 जनवरी को समुदाय ने कहा कि अन्य देश भी ऐसा करने के लिए प्रेरणा लेंगे. यह हमारे प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ द्वारा लिया गया एक बड़ा निर्णय है.

हम भारत के बाहर पहला देश हैं जहां हिंदू समुदाय के लोग 22 जनवरी को दो घंटे की छुट्टी ले सकते हैं. हम इस फैसले के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं. अभी तक किसी अन्य देश ने ऐसा निर्णय नहीं लिया है. मुझे उम्मीद है कि अन्य देशों के नेता हमारे पीएम से प्रेरणा लेंगे और हमारे हिंदू भाइयों और बहनों के लिए भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने आने वाले वर्षों में मॉरीशस से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू होने की भी उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि फेडरेशन पहले ही इस बारे में मॉरीशस के पीएम से बात कर चुका है. उन्होंने बताया, 'हमने मॉरीशस से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान का विचार अपने प्रधानमंत्री के सामने रखा है.'

ये भी पढ़ें- मॉरीशस: राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर हिंदू अधिकारियों को विशेष छूट
Last Updated : Jan 14, 2024, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details