दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस साल भारतीयों को 10 लाख से अधिक वीजा जारी करने की तैयारी: US अधिकारी

अमेरिका इस साल भारतीय छात्रों के लिए वीजा की प्रक्रिया पूरा करने वाली है. सितंबर से विद्यालय शुरू होने वाले हैं, उससे पहले ही गर्मी में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. यह बात बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 4:00 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका इस साल भारतीयो को 10 लाख से अधिक वीजा जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बाइडन प्रशासन में दक्षिण एशिया के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. उन्होंने भरोसा दिया कि बाइडन प्रशासन उन सभी भारतीयों के लिए छात्र वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर देगा, जिनके विद्यालय सितंबर से शुरू होने हैं. दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने इस सप्ताह पीटीआई-भाषा से कहा कि वे कार्य वीजा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत के आईटी पेशेवरों के बीच एच-1बी और एल वीजा की काफी मांग है. एच-1बी वीजा गैर-अप्रवासी वीजा है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को खास विशेषज्ञता वाले पेशेवरों में विदेशी कामगारों की भर्ती करने की अनुमति मिलती है. प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं.

पढ़ें :भारत-अमेरिका संबंध के लिए एक बड़ा साल होगा 2024 : अमेरिकी अधिकारी

लू ने कहा, "हम इस साल दस लाख से अधिक वीजा जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. छात्र वीजा और अप्रवासी वीजा की रिकॉर्ड संख्या के साथ यह हमारे लिए अब तक सर्वाधिक है." उन्होंने कहा कि ऐसे सभी भारतीयों के लिए छात्र वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर दिया जाएगा, जिनके विद्यालय सितंबर से शुरू होने हैं. भारत में पहली बार वीजा आवेदन करने वालों के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़ रही है. अमेरिका जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details