एथेंस: मध्य ग्रीस में मंलवार देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 85 से अधिक यात्री घायल हो गए. इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह टक्कर किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ट्रेन दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो ट्रेनें आमने सामने टकरा गई. यह टक्कर एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई. घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में राहत बचाव अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि यात्री ट्रेन में 350 यात्री सवार थे.
ग्रीक के अग्निशमन विभाग के अनुसार राहत बचाव को लेकर अभियान चलाया गया. उनका कहना है कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना ऐसी जगह हुई जहां राहत बचाव अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्रेनों को घटना स्थल तक पहुंचने में बाधा पहुंच रही है. ग्रीक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस का कहना है कि 194 यात्रियों को सुरक्षित रूप से थेसालोनिकी ले जाया गया.