इस्लामाबाद :पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. गिरफ्तारी के संकट के बीच इमरान ने शहबाज शरीफ पर आरोप लगाया कि वह किस तरह से संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और खुद ही अपने ऊपर लगे मामलों में क्लीन चिट ले रहे हैं. इसी क्रम में इमरान खान ने ट्वीट भी किया. इसमें इमरान ने शहबाज शरीफ को बदमाश तक कह डाला. वहीं पाकिस्तान में इमरान खाने के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है.
इतना ही नहीं इमरान ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी देश का भविष्य क्या हो सकता है जबकि उसके शासकों के रूप बदमाशों को ही थोपा जाता है! ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जनरल बाजवा ने शहबाज को एनएबी द्वारा 8 अरब रुपये के मनी लान्ड्रिंग और 16 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने से बचा लिया. इमरान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि मैं मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखूंगा कि मुझे फालतू के मामलों में कोर्ट में बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं तोशखाना मामले में जन सुनवाई के लिए अफसरों से अनुरोध करता हूं. साथ ही इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आईएसआई के प्रमुख जैसे लोग उन्हें रास्ते से हटा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अल्लाह को छोड़कर कभी किसी के भी सामने नहीं झुके.
इससे पहले तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistan Prime Minister Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके लाहौर स्थित आवास पर पहुंची. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पुलिस के उनके आवास पर पहुंचने के बाद पीटीआई कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने की अभी कोई योजना नहीं है. बताया जाता है कि पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची है. इस वजह से इमरान खान पर गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है. हालांकि इमरान खान अपने घर पर नहीं मिले.