दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Pakistan Police At Imran Khan House : पाक के पूर्व पीएम इमरान ने कहा- मुझे सत्ता में बैठे लोगों से जान का खतरा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Former Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों से उन्हें जान का खतरा है. उन्होंने तोशखाना मामले की जनसुनवाई करने के लिए अफसरों से अनुरोध किया. साथ ही इमरान ने पीएम शहबाज शरीफ पर कई आरोप लगाए. इससे पहले पूर्व पीएम के लाहौर स्थित आवास पर इस्लामाबाद की पुलिस के पहुंचने से उनकी गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई है. वहीं पाकिस्तान में इमरान खाने के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है.

Former Pakistan Prime Minister Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

By

Published : Mar 5, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 10:27 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. गिरफ्तारी के संकट के बीच इमरान ने शहबाज शरीफ पर आरोप लगाया कि वह किस तरह से संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और खुद ही अपने ऊपर लगे मामलों में क्लीन चिट ले रहे हैं. इसी क्रम में इमरान खान ने ट्वीट भी किया. इसमें इमरान ने शहबाज शरीफ को बदमाश तक कह डाला. वहीं पाकिस्तान में इमरान खाने के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है.

इतना ही नहीं इमरान ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी देश का भविष्य क्या हो सकता है जबकि उसके शासकों के रूप बदमाशों को ही थोपा जाता है! ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जनरल बाजवा ने शहबाज को एनएबी द्वारा 8 अरब रुपये के मनी लान्ड्रिंग और 16 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने से बचा लिया. इमरान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि मैं मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखूंगा कि मुझे फालतू के मामलों में कोर्ट में बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं तोशखाना मामले में जन सुनवाई के लिए अफसरों से अनुरोध करता हूं. साथ ही इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आईएसआई के प्रमुख जैसे लोग उन्हें रास्ते से हटा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अल्लाह को छोड़कर कभी किसी के भी सामने नहीं झुके.

इससे पहले तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistan Prime Minister Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके लाहौर स्थित आवास पर पहुंची. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पुलिस के उनके आवास पर पहुंचने के बाद पीटीआई कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने की अभी कोई योजना नहीं है. बताया जाता है कि पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची है. इस वजह से इमरान खान पर गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है. हालांकि इमरान खान अपने घर पर नहीं मिले.

इस संबंध में कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि खान को 7 मार्च तक पेश करें. वहीं पुलिस के आईजी का कहना है कि पुलिस बिना इमरान खान की गिरफ्तार किए नहीं लौटेगी. साथ ही पुलिस ने कहा है कि सरकारी काम में बाधा डालने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा. पुलिस टीम का नेतृत्व एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 28 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसी क्रम में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची थी.

वहीं पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा है कि यदि सरकार पूर्व पीएम इमरान खान के विरुद्ध कदम उठाती है तो पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब हो जाएगी. उन्होंने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें बल्कि समझदारी से काम लें. इसको लेकर फवाद चौधरी ने एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि कोर्ट का वारंट हाजिरी के लिए था. लेकिन गिरफ्तारी की पुलिस की कोशिश अवैध थी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है. इतना ही नहीं इमरान खान पर तोशखाने में रखे गए तोहफों (जिसमें उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री होने के नाते मिली एक महंगी ग्राफ घड़ी भी शामिल है) को कम दाम पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें - Inflation in Pakistan : पाकिस्तान में महंगाई बढ़ती ही जा रही, खाने-पीने के सामान के भाव आसमान पर

Last Updated : Mar 5, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details