सियोल:दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की यात्रा से एक दिन पहले अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (North Korea fires ballistic missile) का परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण बुधवार को किया गया लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि मिसाइल कब और कहां से दागी गई और उसने कितनी दूर तय की. इस सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई यह दूसरी मिसाइल है.
हैरिस गुरुवार को दक्षिण कोरिय पहुंचेंगी और इस दौरान वह राष्ट्रपति यून सुक योल और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगी. वह दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिद्वंद्वी कोरिया को अलग करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र का दौरा भी करेंगी. उत्तर कोरिया के खिलाफ ताकत के प्रदर्शन के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरियाई नौसेना के जहाज भी दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर अभ्यास कर रहे हैं. सोमवार से शुरू हुए चार दिवसीय अभ्यास में परमाणु ऊर्जा से चलने वाला विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भी शामिल है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया एशियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ते खतरे के मद्देनजर संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं.