दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण - ballistic missile

दक्षिण कोरिया ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (North Korea fires ballistic missile) दागी है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दक्षिण कोरिया की यात्रा से एक दिन पहले यह घटनाक्रम सामने आया है.

उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया

By

Published : Sep 28, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 6:01 PM IST

सियोल:दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की यात्रा से एक दिन पहले अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (North Korea fires ballistic missile) का परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण बुधवार को किया गया लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि मिसाइल कब और कहां से दागी गई और उसने कितनी दूर तय की. इस सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई यह दूसरी मिसाइल है.

हैरिस गुरुवार को दक्षिण कोरिय पहुंचेंगी और इस दौरान वह राष्ट्रपति यून सुक योल और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगी. वह दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिद्वंद्वी कोरिया को अलग करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र का दौरा भी करेंगी. उत्तर कोरिया के खिलाफ ताकत के प्रदर्शन के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरियाई नौसेना के जहाज भी दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर अभ्यास कर रहे हैं. सोमवार से शुरू हुए चार दिवसीय अभ्यास में परमाणु ऊर्जा से चलने वाला विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भी शामिल है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया एशियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ते खतरे के मद्देनजर संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने नए परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है : दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया ने इस साल अपनी मिसाइल परीक्षण गतिविधियां तेज कर दी हैं. वर्ष 2022 में वह अब तक 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है, जिसमें 2017 के बाद पहली बार एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण भी शामिल है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.

(पीटीआई)

Last Updated : Sep 28, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details