दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर में विस्फोट में कई घायल - Ukraine Melitopol explosion

रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर में विस्फोट में कई लोग घायल हो गये. इस हमले में पांच लोगों के घायल होने की खबर है.

many people injured in blast in Russian held city of Melitopol in Ukraine
रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर में विस्फोट में कई लोग घायल

By

Published : Oct 25, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 2:19 PM IST

कीव:यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले मेलिटोपोल (Melitopol) शहर में विस्फोट में पांच लोगों के घायल होने की खबर है. रूस समर्थक अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी जा रही है. पिछले कुछ समय से शांत माहौल के बाद आज लिटोपोल में फिर से विस्फोट हुआ है. इससे पहले 10 अक्टूबर को यूक्रेन की राजधानी कीव को मिसाइल हमलों से निशाना बनाया गया था.

पिछले कुछ महीने के अपेक्षाकृत शांत माहौल के बाद 10 अक्टूबर को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों में मिसाइल से हमले हुए. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार रोस्तिस्लाव स्मिरनोव ने बताया कि कीव में हुए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेनवासियों से मजबूती से डटे रहने की अपील करते हुए अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा, 'रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रहा है.' (Explosions rock multiple Ukrainian cities)

Last Updated : Oct 25, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details