संयुक्त राष्ट्र : मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और आतंक के वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 78 साल की सजा काट रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने अद्यतन जानकारी में इस बात की पुष्टि की है. दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद- UNSC की ‘अल-कायदा प्रतिबंध समिति' ने Hafiz Saeed (73) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.
प्रतिबंध समिति ने संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर कहा, "आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित सात मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से वह (सईद) पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और 12 फरवरी 2020 से 78 साल की कैद की सजा काट रहा है. Hafiz Saeed वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले- 26/11 का मुख्य साजिशकर्ता है और उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत ने दिसंबर में पाकिस्तान से बातचीत की थी.