दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल ने दमिश्क एयरपोर्ट पर दागी मिसाइलें, दो सैनिकों की मौत - दमिश्क की तरफ मिसाइलें दागीं

इजरायल की सेना ने आज सीरिया की राजधानी दमिश्क की तरफ मिसाइलें दागीं जिससे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचा. यहां से हवाई सेवा ठप्प पड़ गई.

Israeli attack on Syria, two killed (file photo)
इजरायल का सीरिया पर हमला, दो की मौत (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 2, 2023, 12:27 PM IST

दमिश्क: इजरायली सेना ने सोमवार को दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए एक मिसाइल हमला किया. इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. वहीं, हवाई अड्डे तबाह हो गया. एबीसी न्यूज ने सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी सना का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

हमले के कारण दो सैनिकों की मौत हो गई. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह सहित तेहरान द्वारा समर्थित आतंकवादी समूहों को ईरान से हथियारों की खेप भेजने से रोकने के लिए इजरायल ने सीरिया के सरकारी कब्जे वाले हिस्सों में हवाई अड्डों और बंदरगाहों को निशाना बनाया है.

एक विपक्षी युद्ध मॉनिटर ने बताया कि इजरायली हमलों ने दमिश्क के दक्षिण में हवाईअड्डे और एक हथियार डिपो को निशाना बनाया. इस बीच, एबीसी न्यूज के मुताबिक, दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के संबंध में इस्राइल ने कोई टिप्पणी नहीं की है. विशेष रूप से इस साल के पहले हमले में, पास के इलाके में क्षति हुई.

यह दूसरी बार था जब दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक वर्ष से भी कम समय में नुकसान पहुंचाया गया. 10 जून को दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इजरायली हवाई हमले ने बुनियादी ढांचे और रनवे को काफी नुकसान पहुंचाया गया था. मरम्मत के दो सप्ताह बाद इसे फिर से खोल दिया गया.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के अपने समकक्ष शैलेनबर्ग से मुलाकात की

2021 के अंत में इजरायल के युद्धक विमानों ने मिसाइलें दागीं, जो लताकिया के बंदरगाह पर तबाही मचायी. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों में सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के ऑपरेशनों को स्वीकार या चर्चा करता है. बता दें कि इजराइल और सीरिया के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है.

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details