न्यूयॉर्क: इजरायल- हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तत्काल मानवीय युद्धविराम के लिए अपना आह्वान दोहराया है. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष मध्य पूर्व को हिला कर रख दिया. इस संघर्ष में अस्वीकार्य संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं.
गुटेरेस ने कहा कि मध्य पूर्व में संघर्ष में हर दिन महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों की आश्चर्यजनक और अस्वीकार्य संख्या में मौतें हो रही हैं. यह रुकना चाहिए. मैं तत्काल मानवीय युद्धविराम के लिए अपना आह्वान दोहराता हूं. पिछले सप्ताह सोमवार को भी संयुक्त राष्ट्र ने अपनी मांग दोहराई थी. कहा गया,'इजरायल के साथ युद्ध के बीच गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम और कहा कि पूरी आबादी को घेरकर रखना, हमला करना और सुविधाओं तक पहुंच से वंचित रखना 'अस्वीकार्य' है.'
संयुक्त राष्ट्र जिनेवा ने 'इजरायल और अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र की स्थिति पर अंतर-एजेंसी स्थायी समिति द्वारा एक बयान जारी किया. हमें तत्काल मानवीय युद्धविराम की जरूरत है. तीस दिन हो गए. अब बहुत हो गया है. ये अब रुकना चाहिए. 18 संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रमुखों ने गाजा पर एक संयुक्त बयान जारी किया.