तेल अवीव : इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के बाद भी लड़ाई जारी है. इस युद्ध में अभी तक करीब 16 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में केंद्रीय मंत्री के बेटे की भी मौत हो गई है. मंत्री का बेटा इजरायली सेना में सार्जेंट के पद पर था.
बता दें, इजरायली मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख गादी ईसनकोट का बेटा मास्टर सांर्जेंट गैल मीर ईसनकोट युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई. मास्टर सांर्जेंट गैल मीर ईसनकोट की उम्र करीब 25 साल की थी. वहीं, टाइम्स ऑफ इजराइल ने इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के हवाले से बताया कि 55वीं ब्रिगेड की 6623वीं टोही बटालियन के मेजर (रेस.) जोनाथन डेविड डिच भी गाजा पट्टी में मारे गए हैं.
आईडीएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि तीन अन्य सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गाजा में जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से कुल 89 इजरायली सैनिक मारे गए हैं. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने गाजा में भारी लड़ाई के बीच ईसेनकोट और डिच की मौत की घोषणा की, क्योंकि इजरायली सेना तटीय क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में प्रमुख हमास गढ़ों में आगे बढ़ी. इजरायली सांसदों ने ईसेनकोट के बेटे की मौत पर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.