नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच युद्ध को आज 10 दिन हो चुके हैं. दोनों देश एकदूसरे पर बम बरसा रहे हैं. तमाम देश जहां इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, इरान फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की बात कर रहा है. अमेरिका, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन समेत कई देशों ने कहा कि संकट के समय हम इजरायल के साथ हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले इजरायल को समर्थन दिया, लेकिन अब उन्होंने एक नया बयान दिया है, जिससे इजरायल को यह बात खटक सकती है.
जो बाइडेन ने कहा कि हम हमास के समाप्त होने की बात कह रहे हैं, लेकिन फिलिस्तीन राज्य के लिए भी विकल्प होना चाहिए. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गाजा पर इजरायल का दोबारा कब्जा होना बड़ी गलती होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में इजरायल के कब्जे का अमेरिका किसी भी हालत में समर्थन नहीं करेगा. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर टैंक तैनात कर दिए हैं और धमकी देते हुए कहा कि पांच घंटे के भीतर सभी लोग दक्षिण गाजा की ओर चले जाएं. बता दें, इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है.