इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में हुए आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ली है. इस विस्फोट में 23 बच्चों सहित 54 लोग मारे गए. रविवार को पाकिस्तान के सीमावर्ती जिले बाजौर में एक चुनावी रैली को निशाना बनाया गया. इस हमले में लगभग 200 लोग घायल हो गए. अल जजीरा के अनुसार, सशस्त्र समूह की समाचार शाखा अमाक ने एक बयान में कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएल) के एक आत्मघाती हमलावर ने खार शहर में भीड़ के बीच में अपने विस्फोटक जैकेट में विस्फोट कर दिया.
कट्टरपंथी राजनेता फजलुर रहमान के नेतृत्व वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी गठबंधन सहयोगी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) पार्टी के लगभग 400 सदस्य भाषण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक हमलावर ने मंच के पास विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर दिया. यह सभा एक बाजार के पास एक विशाल तंबू के नीचे आयोजित की गई थी. हालांकि, इस सभी में रहमान नहीं पहुंचे थे. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रहमान पहले भी 2011 और 2014 में राजनीतिक रैलियों में हुए कम से कम दो विस्फोटों से बाल-बाल बच चुके हैं.