नई दिल्ली : आम तौर पर डांस के जरिए हमलोग खुशी जताते हैं. लेकिन जब यह विरोध का जरिया बन जाए, तो शायद आपको भी यकीन नहीं होगा. पर ऐसा हो रहा है और यह ईरान में हो रहा है.
ईरान के एक बुजुर्ग शख्स सादेग बना मोतजद्देह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने डांस के जरिए संदेश फैलाने की कोशिश की थी. लेकिन उनका यह प्रयास उस समय विवादों में आ गया, जब सरकार ने उनसे सवाल-जवाब किया. ईरान सरकार ने उनके इस वीडियो पर पाबंदी लगा दी.
सादेग बना मोतजद्देह फुटबॉल के एक चीयर लीडर रह चुके हैं. वह 70 साल के हैं. उनका यह वीडियो मछुआरों के साथ शुरू हुआ था. उनके इस वीडियो में कई मछुआरे दिख रहे हैं. सादेग ने मीडिया को बताया कि वह मछुआरों को खुश देखना चाहते थे, इसलिए डांस का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. लेकिन उनको यह पता नहीं था कि उनका यह वीडियो उनके लिए संकट बन जाएगा.
दरअसल, यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, ईरानी अधिकारियों ने इस वीडियो पर रोक लगा दी. वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया गया. इंस्टाग्राम पोस्ट पर पाबंदी लगा दी गई. सरकार ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियां निगरानी में हैं, इसलिए वीडियो को हटा दिया गया. पुलिस ने 12 लोगों को वीडियो शेयर करने का आरोप लगाया.
वैसे, आपको बता दें कि ईरान में सड़कों पर डांस करने की वजह से अक्सर कार्रवाई की जाती है. स्थानीय प्रशासन अक्सर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करती है. लेकिन सादेग के वीडियो पर रोक लगाए जाने के बाद इसका विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सरकार खुद भी अचरज में पड़ गई. इस वीडियो के विरोध में पूरे देश में कई जगहों पर युवाओं ने डांस करके वीडियो बनाया और उसे वायरल करने लगे. इन लोगों ने सादेग के ही गाने और डांस को अपने-अपने तरीके से शूट किया और उसे पोस्ट कर दिया. अब सरकार अपने ही दांव में उलझती हुई नजर आने लगी.
इसका असर यह हुआ कि अब अधिकारियों को एक की जगह पर कई वीडियो से जूझना पड़ गया. आखिरकार सरकार ने सादेग का इंस्टाग्राम पेज अनब्लॉक कर दिया. उनका वीडियो एक बार फिर से धूम मचा रहा है. वह फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं.
ये भी पढ़ें : Poison to Girls : लड़कियों को स्कूल नहीं भेजना पड़े, इसलिए उन्हें दे रहे जहर