दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के ठिकानों पर ड्रोन, मिसाइलों से हमला किया

Iran Strikes Bases Of Terrorist Group In Pakistan : ईरान की सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी और राज्य टेलीविजन ने कहा है कि पाकिस्तान में हमलों में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. यह हमला सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल, या 'न्याय की सेना' के मुख्यालय पर किया गया. इस समूह पर ईरान में आतंकी गतिविधियों को आंजाम देने का आरोप है.

Iran Strikes Bases Of Terrorist Group In Pakistan
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ANI

Published : Jan 17, 2024, 6:25 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 1:58 PM IST

तेहरान : ईरान ने पाकिस्तान में तेहरान के विरोधी एक आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है. अल अरबिया न्यूज़ ने तस्नीम समाचार एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी. अल अरबिया न्यूज ने तस्नीम न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में जैश अल-अदल (न्याय की सेना) के दो 'महत्वपूर्ण मुख्यालय' 'नष्ट' कर दिए गए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले पाकिस्तान के बलूचिस्तान के एक क्षेत्र में केंद्रित थे जहां जैश अल-अदल का 'सबसे बड़ा मुख्यालय' स्थित था. अल अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में गठित, जैश अल-अदल को ईरान पहले ही 'आतंकवादी' संगठन घोषित कर चुका है.

जैश अल-अदल एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में काम करता है. पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं. अल अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में जैश अल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में कम से कम 11 पुलिस कर्मियों की जान चली गई थी.

सिस्तान-बलूचिस्तान की सीमा अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लगती है. इस क्षेत्र में ईरान के सुरक्षा बलों और सुन्नी आतंकवादियों के साथ-साथ ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष का इतिहास रहा है. अल अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिस्तान-बलूचिस्तान ईरान के सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक है. इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी सुन्नी जातीय बलूचियों की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की ओर से इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में इजरायली 'जासूसी मुख्यालय' और सीरिया में कथित आईएसआईएस से जुड़े ठिकानों पर मिसाइलें दागने के एक दिन बाद पाकिस्तान में हमले किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 19, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details