बैंकाक:थाईलैंड में एक 'चाइल्ड केयर सेंटर' में गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 24 बच्चे और 11 वयस्क मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हमलवार हमला करने के बाद गोलीबारी करता हुआ कार से अपने घर गया और पत्नी एवं बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले की जानकारी स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढ़े 12 बजे मिली जब हमलावर पूर्व पुलिस अधिकारी नोंग बुआ लाम्फू शहर स्थित 'चाइल्ड केयर सेंटर' में दाखिल हुआ. पुलिस ने बताया कि हमलवार ने मौके से फरार होने से पहले 19 लड़कों, तीन लड़कियों और दो वयस्कों की हत्या कर दी. घटना की ऑनलाइन मंचों पर आई तस्वीरों में प्री स्कूल के कमरे में खून से सने गद्दे फर्श पर पड़े और रंग-बिरंगे अक्षरों से सजाई गई दीवारें दिख रही हैं. वीडियों में बच्चों के परिवार के सदस्य प्री स्कूल की इमारत के बाहर रोते दिख रहे हैं. एंबुलेंस खड़ी हैं और पुलिस एवं चिकित्सा कर्मी स्कूल के मैदान में दिखाई दे रहे हैं.
थाईलैंड मीडिया की खबरों के अनुसार, हमलावर ने हमले में चाकू का भी इस्तेमाल किया. पुलिस मेजर जनरल पैसल लुइसोमबून ने एसोसिएटठेड प्रेस को बताया कि संदिग्ध ने मौके से फरार होते वक्त भी कार से गोलीबारी जारी रखी, जो कई लोगों को लगी है.