दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Indians Illegally Entering UK : छोटी नौकाओं से इंग्लिश चैनल पार कर ब्रिटेन में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं भारतीय : रिपोर्ट

होम ऑफिस के सूत्रों के हवाले से ब्रिटेन की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खतरनाक छोटी नावों पर इंग्लिश चैनल के पार अवैध रूप से ब्रिटेन के तटों में प्रवेश करने वाले प्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समूह बन गए हैं.

Indians illegally entering UK
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Feb 4, 2023, 7:42 AM IST

लंदन : जान को खतरा पैदा करने वाली छोटी नौकाओं के जरिये इंग्लिश चैनल पार करके ब्रिटेन के समुद्र तटों पर अवैध रूप से पहुंचने के मामले में भारतीय नागरिक कथित तौर पर तीसरे सबसे बड़े प्रवासी समूह हैं. 'द टाइम्स' अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह कार्यालय के अधिकारियों का मानना है कि भारतीय छात्र नियमों में मौजूद उस खामी का इस्तेमाल कर रहे हैं जो शरण मांगने वालों को ब्रिटेन में अध्ययन करने और अंतरराष्ट्रीय शुल्क की तुलना में काफी कम रकम अदा करने की अनुमति देता है.

पढ़ें : British Sikh Intruder Who Wanted To 'kill' Late Queen : महारानी एलिजाबेथ की हत्या की मंशा रखने वाले ब्रिटिश सिख ने राजद्रोह का अपराध स्वीकार किया

रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 250 भारतीय प्रवासियों ने इस साल छोटी नाकाओं के जरिये अपनी जान को जोखिम में डाल कर इंग्लिश चैनल को पार किया. यह संख्या पिछले साल इंग्लिश चैनल पार करने वालों से 233 अधिक है. इस तरह भारतीय नागरिक इस मामले में अफगान और सीरियाई नागरिकों के बाद तीसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके पीछे एक सिद्धांत, भारतीयों के लिए सर्बिया का वीजा मुक्त यात्रा नियम को बताया जा रहा है. गृह कार्यालय के अधिकारियों का मानना है कि इसके जरिये यूरोप में प्रवेश का द्वार खोल दिया गया है.

पढ़ें : Power purchase deal : अडाणी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे संगठन की अध्यक्ष सनम अरोड़ा ने कहा कि यह सुनना बहुत परेशान करने वाला है और एनआईएसएयू (नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन) ने ऐसी गतिविधि के बारे में पहली बार सुना है.

पढ़ें : Couple Refuse to Pay for Babys Ticket : दंपति ने बच्चे का टिकट लेने के किया इनकार, चेकइन काउंटर पर छोड़ा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details