वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि पिछले ढाई वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों में बदलाव आए हैं और वे महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं.
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोज में ब्लिंकन ने कहा कि सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक और शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे. ब्लिंकन ने कहा, 'पिछले ढाई वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में परिवर्तन आया है. हम पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं, जैसे - सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक, शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक. ऊर्जा, महत्वाकांक्षा और हमारे सहयोग की संभावनाएं असीमित हैं.'
उन्होंने कहा, 'जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और भारत महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं. वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने इस साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक संबंध बताया है.'