सैन फ्रांसिस्को: भारत, अमेरिका और समृद्धि के लिए एशिया-प्रशांत आर्थिक व्यवस्था (आईपीईएफ) के 12 अन्य सदस्यों के बीच निष्पक्ष और स्वच्छ अर्थव्यवस्था समझौतों पर बातचीत पूरी हो गई है. आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इसकी घोषणा की गई है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए यहां आए थे. आईपीईएफ भागीदार देशों के एक संयुक्त बयान के अनुसार, सदस्य देश अब समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए अपने-अपने देशों में परामर्श और कानूनी समीक्षा सहित जरूरी कदम उठाएंगे.
प्रस्तावित समझौते को एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद इसे हस्ताक्षर के लिए आईपीईएफ भागीदारों की घरेलू प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उसके बाद इसे मंजूरी मिलेगी.