सना : यमन के हूती विद्रोहियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने लाल सागर में एक इजरायली मालवाहक जहाज का अपहरण कर लिया है. हौथी सैन्य प्रवक्ता येह्या सरिया ने रविवार को समूह के अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक बयान में कहा, ''हूती ने लाल सागर में एक सैन्य अभियान के कार्यान्वयन की घोषणा की, जिसके परिणामों में एक इजरायली जहाज की जब्ती ( Israeli cargo shiphijacked ) भी शामिल थी.''
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि समूह इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक कि गाजा पट्टी के खिलाफ उनकी आक्रामकता बंद नहीं हो जाती. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूती विद्रोहियों ( Houthi rebels ) ने तुर्की से भारत जा रहे मालवाहक जहाज का अपहरण कर लिया. आईडीएफ ने चेतावनी दी कि अपहरण वैश्विक पैमाने पर यह बहुत ही गंभीर घटना है.