बेरूत: लेबनान-इजरायल सीमा पर इजरायली बमबारी में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया. शिया सैन्य समूह ने कहा है कि लेबनान-इजराइल सीमा पर इजराइली बमबारी में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया और एक अन्य घायल हो गया. शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा गया कि हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाके के प्रति शोक व्यक्त किया.
हिजबुल्लाह ने यह घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी इजराइल में डोवेव के आसपास एक इजराइली हमर वाहन पर निर्देशित मिसाइलें दागीं, इससे उसके चालक दल के सदस्य मारे गए और घायल हो गए. लेबनानी आंतरिक सुरक्षा बलों के सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि इजराइली सेना ने दक्षिणी शहरों के बाहरी इलाकों पर बमबारी की, इससे 15 घरों को गंभीर नुकसान हुआ और वन क्षेत्रों व अंगूर के बागों में आग लग गई.
ये भी पढ़ें- ISRAEL PALESTINE WAR UPDATES : गाजा पट्टी में आज से और तेज होगा इजरायली हमला, सेना ने फिर कहा- लोग जगह खाली कर दें
इस बीच, लेबनानी सैन्य सूत्रों ने कहा कि एक इजराइली ड्रोन ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के हुला शहर के केंद्र में एक कार पर मिसाइल दागी, इससे उसके चालक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि हिजबुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई में कब्जे वाले शेबा फार्म्स और कफरचौबा हिल्स में चार इजराइली साइटों को निर्देशित मिसाइलों से निशाना बनाया और तीन अन्य क्षेत्रों पर रॉकेट व तोपखाने के गोले से बमबारी की. बता दें कि इजरायल और हमास आतंकियों के बीच संघर्ष 7 अक्टूबर से लगातार जारी है. इस दौरान इजरायल की ओर से हमास पर जबर्दस्त हमले किए गए. इजरायल रक्षा बलों ने हमास के कई ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है.