दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

G20 Summit in india: बाइडेन के भारत दौरे से पहले अमेरिका का बड़ा बयान- जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सफल रहे

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. इस बैठक को लेकर दोनों देश काफी उत्सुक हैं.

America on G20 Summit in India
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:38 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका यह सुनिश्चित करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हो. व्हाइट हाउस ने बुधवार को वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के नयी दिल्ली रवाना होने की पूर्व संध्या पर यह बात कही. भारत नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. बाइडन (80) जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को नई दिल्ली जाएंगे.

शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शनिवार और रविवार को वह जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम इस वर्ष जी20 के नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हैं और हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस वर्ष भारत की मेजबानी में जी20 (शिखर सम्मेलन) सफल रहे.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'यह हमारी प्रतिबद्धता बनी रहेगी. जून में प्रधानमंत्री मोदी की यहां यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति (बाइडन) और प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन में साझा प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए अपना दृढ़ संकल्प साझा किया.' बता दें, भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भारत में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस बार ऐसा डिवाइस तैयार किया गया है कि कोई भी अपराधी अगर राजधानी दिल्ली में घुसने की कोशिश करेगा तो उसे पकड़ लिया जाएगा.

पढ़ें:British PM Rishi Sunak On G20 : जी20 की अध्यक्षता के लिए भारत 'सही समय' पर 'सही देश' : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के आने को लेकर दोनों देश काफी उत्सुक हैं. पीएम मोदी और बाइडेन इससे पहले भी काफी गर्मजोशी से मिल चुके हैं. इस बार भी दोनों देशों के बीच काफी समझौते होने की उम्मीद है.

(एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details