दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लापता पनडुब्बी की तलाश के बीच पाकिस्तानी कारोबारी के दोस्तों ने उनकी सलामती की उम्मीद जतायी - लापता पनडुब्बी की तलाश

अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी पर सवार ब्रिटिश-पाकिस्तानी शहजादा दाऊद और उनके बेटा सुलेमान की दाऊद के मित्रों व अन्य को सुरक्षित वापसी की उम्मीद है.

missing Titanic sub
लापता पनडुब्बी

By

Published : Jun 21, 2023, 9:17 PM IST

इस्लामाबाद : अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी पर सवार ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद के मित्रों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने उनकी और उनके बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जतायी है. यह पर्यटक पनडुब्बी ऐतिहासिक जहाज टाइटैनिक का मलबा देखने के अभियान पर गई थी और लापता हो गई. एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष दाऊद (48) और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान उन पांच लोगों में शामिल हैं जो टाइटैनिक के मलबे के निकट लापता हो गए.

यह पनडुब्बी इन लोगों को टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में रविवार सुबह आठ घंटे की यात्रा पर रवाना हुई थी. 'डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, खोज दल पनडुब्बी की तलाश में जुटे हैं जिसमें मंगलवार रात तक अनुमानित रूप से 40 घंटे तक की ऑक्सीजन ही बची है. मीडिया को दिए एक बयान में दाऊद के परिवार ने उन्हें फोटोग्राफी का शौकीन बताया. उनका 19 साल का बेटा विश्वविद्यालय का छात्र है और वह विज्ञान आधारित साहित्य में बहुत रुचि रखता है.

सोशल मीडिया पर दाऊद के दोस्तों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों के संदेशों की भरमार है और उनकी सलामती की दुआएं की जा रही हैं. दोनों ब्रिटिश-पाकिस्तानी सुरे में रहते हैं और इस यात्रा के लिए कनाडा गए थे. खबर के अनुसार, दाऊद की पत्नी और बेटी पनडुब्बी के समुद्र में उतरने के वक्त एक जहाज पर सवार थीं और उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही हैं. टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

एंग्रो कोर्प ने एक बयान जारी कर कहा, 'एंग्रो में हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित वापसी की दुआएं कर रहे हैं.' इस पनडुब्बी पर सवार अन्य लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - Titanic Tourist Submersible: 111 साल बाद टाइटैनिक से जुड़ा एक और बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details