इस्लामाबाद:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (former pm imran khan) ने रविवार को अपनी गिरफ्तारी के मामले में अगली कार्ययोजना पर संकेत दिए हैं. लाहौर में रविवार को अपनी पार्टी पीटीआई की चुनावी रैली स्थगित करने के कुछ घंटों बाद उन्होंने कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तो हमारे पास एक योजना तैयार है, जिसे वो सही समय आने पर देश के साथ साझा करेंगे.
आपको बता दें कि इस दिनों इमरान खान को हिरासत में लिए जाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए के योजना का जिक्र किया है लेकिन अभी उस प्लान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रैली को स्थगित करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह पीटीआई समर्थकों के गुस्से को देखकर डर गया थे इसलिए रैली स्थगित कर दी.
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री की रैली की घोषणा के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लगा दी. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इसको पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएस) क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का हवाला दिया. इमरान खान ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क किया और धारा 144 हटाने की मांग की.