कीव:यूक्रेन (Ukraine) में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. रूस (Russia) लगातार हमले किए जा रहा है. वहां के बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय दूतावास (embassy of india) ने भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. बुधवार (19 अक्टूबर) को भारतीय दूतावास ने एजवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारत के नागरिकों को यूक्रेन (Ukraine) की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.
बुधवार को ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ की घोषणा की है. ये क्षेत्र हैं- लुहान्स्क, डोनेट्स्क, ज़ापोरिज्जिया और खेरसॉन, इन पर रूस ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. मार्शल लॉ की घोषणा के बाद रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां मिल गई हैं.