इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास शुक्रवार को एक गाड़ी में बम विस्फोट होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गये. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. काबुल के पुलिस प्रमुख के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद ज़ादरान के अनुसार यह बम विस्फोट पश्चिमी काबुल के शिया बहुल सर-ए करेज़ क्षेत्र में हुआ.
अफगानिस्तान में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत: तालिबान - काबुल न्यूज़
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गये.
अफगानिस्तान में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत: तालिबान
प्रारंभिक रिपोर्टों में दो लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में कुछ घायलों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई. इस बम विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
ये भी पढ़ें- गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले में हमास के कमांडर समेत सात की मौत
Last Updated : Aug 6, 2022, 12:01 PM IST