वेलिंगटन:न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि भूकंप झटकों के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का अक्षांश -29.95 और देशांतर -178.02 था, जबकि न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में भूकंप की गहराई 10 किमी बताई गई है. हालांकि, अभी तक भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने तट के पास के लोगों से तुरंत ऊंची जमीन पर जाने को कहा है. जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि भूकंप से पैदा हुई सुनामी न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकती है. चेतावनी में सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है.
ये भी पढें-Earthquake Research : इमारत को भूकंप से बचाना है तो इस प्रकार बनवाएं नींव को
इसी साल 6 फरवही को तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. अकेले तुर्की में 45 हजार से ज्यादा लोगों की मीत हुई थी. तुर्की को 104 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था. कई आलीशान इमारतें जमींदोज हो गईं थी. इस भूकंप के बाद पूरी दुनिया ने तुर्की की मदद की थी. भारत ने भी एनडीआरएफ की टीमें तुर्की भेजी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस भूकंप के बाद तुर्की करीब 10 फीट नीचे खिसक गया है. दरअसल, यह टेक्टोनिक प्लेट्स के नीचे खिसकने के कारण हुआ है.