अंकारा:तुर्की की राजधानी अंकारा में आज सुबह भूकंप के झटके (earthquake at West North West of Ankara Turkey) महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक सुबह 6:28 बजे भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि तुर्की की राजधानी अंकारा से 186 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 6.0 तीव्रता का भूकंप के झटके लगे. वहीं, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. यहां अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
बता दें कि बीते एक हफ्ते में देश और दुनिया में भूकंप की कई खबरें आई हैं. मंगलवार को ही लद्दाख के लेह और करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही. भूकंप का केंद्र करगिल से 191 किमी दूर उत्तर में था. इससे पहले मंगलवार सुबह ही सोलोमन आइलैंड पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता थी. तेज भूकंप के बाद सोलोमन आइलैंड पर सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया.