दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने ड्रोन से मॉस्को की 2 इमारतों पर किया हमला

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के दौरान आज तड़के मास्को पर ड्रोन हमला किया गया. जानकारी के अनुसार यूक्रेनी ड्रोन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Drone strikes hit 2 buildings in Moscow
यूक्रेन ने ड्रोन से मॉस्को की 2 इमारतों पर किया हमला

By

Published : Jul 24, 2023, 11:20 AM IST

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच रूक- रूक कर संघर्ष जारी है. इसी क्रम में आज यूक्रेन की ओर से मास्को शहर पर ड्रोन से हमले किए गए. हालांकि, रूस ने दावा किया कि दोनों ड्रोनों को मार गिराया गया. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सोमवार को दावा किया कि दिन की शुरुआत में रूसी राजधानी में दो इमारतें ड्रोन हमलों से प्रभावित हुईं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक टेलीग्राम पोस्ट में मेयर ने कहा कि सुबह करीब 4 बजे हुए हमलों से कोई गंभीर क्षति या हताहत नहीं हुआ. एक बयान में रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि मॉस्को में दो यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए.

कीव शासन द्वारा 24 जुलाई की सुबह मॉस्को शहर में सुविधाओं के खिलाफ दो मानव रहित हवाई वाहनों का उपयोग करके आतंकवादी हमला शुरू करने का प्रयास विफल कर दिया गया. मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर कहा, 'दो यूक्रेनी यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) को इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के माध्यम से नष्ट कर दिया गया.' इस आतंकवादी गतिविधि में कोई हताहत नहीं हुआ. कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू पर मलबा पाया गया. सीएनएन ने सरकारी न्यूज एजेंसी टीएएसएस के हवाले से कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर छानबीन की.

ये भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन ने काला सागर में जहाजों को लेकर एक-दूसरे को चेतावनी दी

मॉस्को के परिवहन और सड़क बुनियादी ढांचे के विकास विभाग के हवाले से बताया गया कि मॉस्को के केंद्र से क्षेत्र की ओर कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू पर यातायात बंद कर दिया गया है. रूसी मिसाइलों द्वारा ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह शहर में एक ऐतिहासिक रूढ़िवादी कैथेड्रल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के एक दिन बाद सोमवार को हमला किया गया, जिससे आक्रोश फैल गया और राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को जवाबी कार्रवाई की शपथ लेनी पड़ी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details