काठमांडू (नेपाल):नेपाल में आंदोलनकारी परिवहन कर्मचारियों ने सोमवार को दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों का कहना है कि वे यातायात पुलिस की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं.
काठमांडू घाटी का सार्वजनिक परिवहन दोपहर से ही चरमरा गया, क्योंकि परिवहन उद्यमियों ने न्यू बसपार्क क्षेत्र के आसपास विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. परिवहन कर्मियों ने राजधानी काठमांडू के आसपास रिंग रोड के खंड को जाम कर दिया था.
पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे लेकिन स्थिति को नियंत्रण में नहीं आई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाडियों को आग के हवाले कर दिया. एक अस्थायी पुलिस आश्रय भी जलाया. उन्होंने यातायात शंकुओं और अस्थायी यातायात पुलिस चौकियों में आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं.