दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के व्यापारिक केंद्र कराची में विस्फोट में 1 की मौत, 13 घायल

पाकिस्तान के कराची में गुरुवार रात हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन कर रहा है.

1 killed 3 injured in blast in Pakistans commercial hub Karachi
पाकिस्तान के व्यापारिक केंद्र कराची में विस्फोट में 1 की मौत, 13 घायल

By

Published : May 13, 2022, 6:31 AM IST

Updated : May 13, 2022, 2:27 PM IST

कराची: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में गुरुवार रात हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. धमाका कराची के सबसे व्यस्त व्यावसायिक इलाके सदर में हुआ. पुलिस ने कहा कि विस्फोट एक होटल के बाहर हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव दल और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. अब तक 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने कहा कि विस्फोट कूड़ेदान में हुआ लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बम को लगाया गया था या विस्फोट किसी अन्य कारण से हुआ. उन्होंने कहा, 'एक बार बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन कर लें तो हमें पता चल जाएगा कि विस्फोट किस वजह से हुआ.' एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट इतना भीषण था कि पास के अपार्टमेंट, दुकानों, कारों की खिड़कियां टूट गईं. उन्होंने कहा, सड़क पर खड़े करीब आठ से 10 वाहनों में विस्फोट से आग लग गई.

Last Updated : May 13, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details