दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वियतनाम ने ब्रिटेन ट्रक मौत मामले में आठ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया - वियतनाम पुलिस

लंदन में एक ट्रक में मृत पाए गए 39 लोगों के मामले में वियतनाम पुलिस ने आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों को तस्करी के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानें पूरा मामला.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 4, 2019, 7:15 PM IST

हनोई : हाल ही में इंग्लैंड के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक ट्रक कंटेनर में 39 वियतनामी नागरिक मृत पाए गए थे. इस मामले में वियतनाम पुलिस ने आठ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि इन आठ संदिग्धों को तस्करी के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का इंतजाम करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह लोगों की तस्करी के दौरान हुई दुखद घटना जान पड़ रही है और उसकी अंतरराष्ट्रीय जांच जारी है.

ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि ट्रक में मृत पाये गये सभी 39 लोग वियतनामी नागिरक थे. हालांकि प्रारंभ में ब्रिटिश पुलिस ने कहा था कि 23 अक्टूबर को दक्षिणपूर्व बंदरगाह परफ्लीट के समीप जो लोग मृत पाये गये थे, वे चीन के नागरिक थे. इसके बाद वियतनाम से परिवारों ने वहां प्रशासन से संपर्क कर लापता रिश्तेदारों को लेकर अपनी चिंता पुलिस के सामने रखी.

ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय मौरिस रॉबिनसन पर नरसंहार सहित कई आरोप लगाये हैं.

आयरलैंड में शुक्रवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं वियतनाम में भी दो लोगों को पकड़ा गया.

पढ़ें-लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

ब्रिटिश अधिकारी लापता लोगों के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए वियतनाम के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.

वियतनाम के सरकारी अखबार थान्ह निएन के अनुसार इस मामले में ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए वियतनाम ने जन सुरक्षा मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का और दल ब्रिटेन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details