दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन संकट पर UNSC ने विशेष सत्र बुलाया, भारत-चीन ने वोटिंग से फिर बनाई दूरी

4 दशकों में पहली बार UNSC ने यूक्रेन पर UNGA में एक आपातकालीन विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. 15 सदस्य देशों में से 11 ने इसके पक्ष में मतदान किया जबकि केवल रूस ने इसके खिलाफ मतदान किया. चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने भाग नहीं लिया.

UN General Assembly session on Ukraine
यूक्रेन संकट पर आपातकालीन विशेष सत्र बुलाने को लेकर सुरक्षा परिषद में वोटिंग हुई

By

Published : Feb 28, 2022, 7:11 AM IST

संयुक्त राष्ट्र:यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा (The 193 member General Assembly of the United Nations) का 'आपातकालीन विशेष सत्र' आहूत करने पर सुरक्षा परिषद में मतदान होगा. इससे दो दिन पहले मास्को ने कीव पर हमले पर एक प्रस्ताव को रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया था.

विशेष सत्र आहूत करने पर मतदान के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की बैठक (स्थानीय समयानुसार) रविवार दोपहर को होगी. 1950 से अब तक महासभा के ऐसे केवल 10 सत्र आहूत किये गए हैं. सत्र आहूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य- चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

पढ़ें:हमले को सही ठहराने के लिए पुतिन ऐसे खतरों का निर्माण कर रहे जिनका अस्तित्व नहीं: व्हाइट हाउस

महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद को जिनेवा में मानवाधिकार परिषद के 49वें नियमित सत्र में शामिल होना था लेकिन उन्होंने 'यूक्रेन की वर्तमान स्थिति और सुरक्षा परिषद में होने वाले घटनाक्रम के चलते' यात्रा रद्द कर दी है. उन्होंने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सर्जेई किसलितस्या से भी मुलाकात की.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details