संयुक्त राष्ट्र:यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा (The 193 member General Assembly of the United Nations) का 'आपातकालीन विशेष सत्र' आहूत करने पर सुरक्षा परिषद में मतदान होगा. इससे दो दिन पहले मास्को ने कीव पर हमले पर एक प्रस्ताव को रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया था.
विशेष सत्र आहूत करने पर मतदान के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की बैठक (स्थानीय समयानुसार) रविवार दोपहर को होगी. 1950 से अब तक महासभा के ऐसे केवल 10 सत्र आहूत किये गए हैं. सत्र आहूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य- चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.