दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्तर पर ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि की - ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Sajid Javid ) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संसद में कहा कि देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर (transmission within the community) ओमीक्रोन का प्रसार शुरू हो गया है.

transmission of Omicron concept image
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 7, 2021, 4:43 AM IST

लंदन : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Sajid Javid ) ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो गया है.

जावेद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक वायरस के इस स्वरूप के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले सामने आये हैं.

उन्होंने कहा, 'इनमें ऐसे मामले भी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है इसलिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अब ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर इसका प्रसार हो रहा है.'

पढ़ें- ओमीक्रोन पर टीकों का असर जानने में अनुसंधानकर्ताओं को लग सकता है समय

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details