लंदन : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Sajid Javid ) ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो गया है.
जावेद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक वायरस के इस स्वरूप के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले सामने आये हैं.