दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यात्रा प्रतिबंध में ढील के लिए सुनक ने लिखा PM को पत्र, क्या मिलेगी भारत को राहत?

कोविड-19 की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों (covid travel curbs) में तत्काल ढील देने के लिए ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनक (rishi sunak) ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नुकसान हो रहा है.

यात्रा प्रतिबंध में ढील
यात्रा प्रतिबंध में ढील

By

Published : Aug 1, 2021, 7:29 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के राजकोष चांसलर (वित्तमंत्री) ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Johnson) को पत्र लिखकर कोविड-19 की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों में तत्काल ढील देने का अनुरोध किया है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके.

'द संडे टाइम्स' की खबर के मुताबिक जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के वरिष्ठ मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिटेन के सीमा नियमों से अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भारी नुकसान हो रहा है.

क्या नारंगी श्रेणी में आएगा भारत?

उन्होंने यह चेतावनी मंत्रियों की गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले दी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अद्यतन की गई ट्रैफिक लाइट के रंगों पर आधारित प्रणाली को मंजूरी दी जानी है. इसमें भारत को लाल सूची में रखा गया है जिसका अभिप्राय है कि भारत से यात्रा पर रोक है और वहां से यहां आने वाले ब्रिटेन निवासियों को 10 दिनों तक अनिवार्य रूप से होटल में पृथकवास में रहना होता है. हालांकि, भारतीय समुदाय को उम्मीद है कि अगले हफ्ते की समीक्षा में उन्हें राहत मिलेगी और भारत को नारंगी श्रेणी में कर दिया जाएगा.

पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय यात्रियों के लिए 'रेड लिस्ट यात्रा प्रतिबंध शुरू

जॉनसन को लिखे पत्र की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के हवाले से अखबार ने लिखा, 'ऋषि ने यात्रा प्रतिबंधों के मामले में समय की मांग की है.' खबर के मुताबिक ऋषि ने पत्र में चेतावनी दी है कि ब्रिटेन की सीमा नीति 'हमारे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सख्त है' और इन पाबंदियों से रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details